अकोला

11 वर्षीय सना फ़ातेमा भी रख रही रोजा

नन्हे रोजेदार भी इबादत कर मांग रहे सुख शांति की दुआ

अकोला/दि.19– रमजान उल मुबारक के पाक महीने में भीषण गर्मी के बावजूद जहां बड़े, बुजुर्ग रोजा रख रहे हैं. वहीं नन्हे रोजेदार भी रोजा रख अल्लाह की रज़ा के साथ शांति की दुआ मांग रहे हैं. इस दौरान बड़ों के साथ बच्चे भी नमाज व कुरआन की तिलावत करते नज़र आ रहे हैं. ज्ञात हो कि इस भीषण गर्मी व लू की थपेड़ों के बीच लोगों में अल्लाह की इबादत करने की ललक दिख रही है, जहां आम अवाम इस भीषण गर्मी से परेशान दिख रहे हैं, घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, पर रोजेदारों के हौसले बुलन्द हैं. गर्मी को मात देते हुए वे लगातार रोजे रख रहे हैं. लाडिस फाइल अकोट फाइल के रोजादार सना फ़ातेमा रफीक खान उम्र 11 वर्षों की अपना रोजा रखा. सना ने बता दिया है कि अल्लाह का फरमान बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे भी मान रहे हैं. सना फ़ातेमा कहती है बेतहाशा धूप व गर्मी के बावजूद भूख-प्यास सहन बर्दास्त करने वाले रोजेदारों को अल्लाह सब्र देते हैं. अल्लाह के प्रति ये उनकी मोहब्बत है. सुबह सेहरी और शाम को दादी व घर के अन्य सदस्यों के एक साथ इफ्तार करना बहुत अच्छा लगता है. रोजे पर सभी ओर से उसको बधाईया प्रदान की गई.

Related Articles

Back to top button