
* स्लग-फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन का उपक्रम
अकोला/ दि.4– मुस्लिम समाज में पवित्र रमजान महिने का विशेष महत्व है. जिसके कारण जरूरतमंद नागरिको की मदद के लिए विविध सामाजिक संस्था की ओर से सामाजिक कार्य किए जाते है.हर साल की तरह इस साल भी शहर की प्रसिध्द सामाजिक संस्था फ्लाईंग कलर्स एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक और कपडा बैंक की ओर से हजारो गरीब व जरूरतमंद नागरिको को राशन किट, नये कपडे, शूज, चप्पल व नगद रकम देकर मदद की गई.
रमजान महिने की शुरूआत से ही राशन किट वितरण का काम शुरू किया गया. उसमें १५०० रूपये का राशन दिया गया. जिसमें गेहूं, चावल, शक्कर, तेल, दाल, चाय पत्ती, आदि खाद्यपदार्थ घर-घर पहुंचाए गये. जरूरतमंद परिवार को कीट के रूप मेें अनेक वस्तु गरीब लोगों तक पहुंचाई गई.
२५० परिवारो ंको राशन किट, ४०० परिवारो को इफ्तार के लिए १ किलो खजूर, ८० परिवार को नगद रकम, पुरूष और बच्चों को ७०० नये कपडे, महिलाओं के लिए ३०० नई जुतिया और चप्पल इन सभी वस्तुओं का वितरण कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया. इस कार्य में मदद करनेवाले सभी का फाऊंडेशन पदाधिकारियों ने आभार माना. इस सामाजिक कार्य में फाउडेंशन के अध्यक्ष डॉ. जुबेर नदीम सहित डॉ. मुजाहिद अहमद, अब्दुल रहीम, रियाज अहमद खान, राहिल अफसर,रिजवान जमील, दस्तगीर खान, मोहसीन अली, उबेद शेख, मोहम्मद उबेद उल्ला खान, नवाब अली, सोहेल अहमद, साद महफूज, मोहम्मद तल्हा, शेख नदीम, अकील चौधरी, मुहीब रझा और मो. उस्मान ने अथक परिश्रम किया.