अकोला

तुअर की खुले बाजार में हो रही बिक्री

अकोला/दि.18 – तूअर खरीदी के लिये समर्थन मूल्य से शासन शासन ने 6 हजार रुपए कीमत निश्चित की. मात्र बाजार में 6,100 से 6,800 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है. परिणामस्वरुप, तुअर की खुले बाजार में बिक्री किये जाने के साथ ही नाफेड के समर्थन मूल्य केंद्र की ओर किसानों ने मुंह फेरा है. राज्य में हमीभाव से सिर्फ 1 हजार 144 किसानों से 1 हजाजर 237 क्विंटल खरीदी होने की बात नाफेड के अहवाल से सामने आयी है.
केंद्र सरकार ने देश के अनाज उत्पादन का दूसरा सुधारित अंदाज घोषित किया है. जिसके अनुसार इस बार 3.88 दशलक्ष टन उत्पादन रहेगा, ऐसा कहा है. गत वर्ष 3.89 दशलक्ष टन उत्पादन था.
इस बार थाड़ी मात्रा में घटने की घोषणा की है. इस वर्ष नाफेड की तुअर खरीदी में बड़े पैमाने पर घट हुर्ई. राज्य में नाफेड ने महाराष्ट्र मार्केटिंग फेडरेशन, विदर्भ मार्केटिंग फेडरेशन, महा फार्मर प्रोड्युसर कंपनी व महाराष्ट्र पृथशक्ति के माध्यम से सिर्फ 1 हजार 237 क्विंटल खरीदी की है. अधिकांश जिलों में तुअर खरीदी बिल्कुल नहीं हुई. वहीं मोबाइल पर संदेश भेजने के बाद भी किसानों की तरफ से कोई प्रतिसाद नहीं मिला.

ऐसी है नाफेड की खरीदी

– महाराष्ट्र मार्केटिंग फेडरेशन 787.045 क्विंटल
– विदर्भ मार्केटिंग फेडरेशन 397.213 क्विंटल
– महा फार्मर प्रोड्यु सर कंपनी 33.650 क्विंटल
– महाराष्ट्र पृथशक्ति 19,900 क्विंटल

अहमदनगर जिले में सर्वाधिक खरीदी

अहमदनगर जिले में सर्वाधिक 749 क्विंटल तुअर खरीदी हुई. वहीं यवतमाल जिले में 235 क्विंटल तुअर खरीदी की गई.

Related Articles

Back to top button