अकोला

समीर खान का रूग्णसेवक संगठन के प्रमुख पद का त्यागपत्र

अकोला/ दि. 15– समीर खान ये विगत अनेक वर्षो से महाराष्ट्र राज्य रूग्णसेवक व श्रमिक कामगार संगठन में शहर प्रसिध्द प्रमुख पद पर काम करते थे. उनके काम की दखल लेेकर उन्हें महाराष्ट्र राष्ट्र प्रदेश प्रसिध्दी प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. समीर खान नौशाद खान ने महाराष्ट्र राज्य रूग्णसेवक व श्रमिक कामगार संगठन के नाम अकोला शहरसहित संपूर्ण महाराष्ट्र में प्रसिध्दी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण हिस्सा है. उनके कार्यो के कारण महाराष्ट्र राज्य रूग्णसेवक व श्रमिक कामगार संगठन का नाम सच्चे अर्थो में हुआ. समीर खान पर महाराष्ट्र राज्य प्रदेश प्रसिध्दी प्रमुख पद की जिम्मेदारी थी. परंतु कुछ व्यक्तिगत कारणों के कारण समीर खान ने महाराष्ट्र राज्य रूग्ण सेवक व श्रमिक कामगार संगठन के प्रमुख पद का त्यागपत्र दिया वह संगठन के अध्यक्ष प्रवीण भेटकर ने मंजूर किया. समीर खान ने त्यागपत्र देेने के बाद अपन रूग्णसेवक के रूप में रूग्णसेवा में सदैव कार्यरत रहने का कहा है.

Back to top button