* डाबकी रोड पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अकोला/दि. 26-ससुराल वालों द्बारा महिला को शारिरीक मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था. इस बात से परेशान होकर विवाहित महिला ने 13 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में डाबकी रोड पुलिस ने पति समेत ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
खामगांव तहसील के शहापुर निवासी 28 वर्षीय राहुल गौतम दामोदर की शिकायत के अनुसार उसकी बहन शुभांगी (30) का विवाह 2012 में तेजराव गुलाबराव खंडारे (ग्राम टाकली, जि. अकोला) के साथ हुआ. विवाह के बाद उसकी बहन शुभांगी को दो बच्चे हुए है. विवाह के बाद से तेजराव खंडारे व उसके माता- पिता शुभांगी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते थे. पिछले 10 वर्ष तक वह बर्दाशत करती रही. पिछले एक माह से पति तेजराव, सास आशाबाई, ससुर गुलाबराव, नंद उषा सावदेकर, देवर अजय, देवरानी पूनम के कहने अनुसार उसके चरित्र पर संदेह कर मारपीट करते थे. शुभांगी फोन पर बताती थी. मायके आने की जिद भी करती थी. 13 अप्रैल को शुभांगी ने राहुल को फोन पर ससुरालवालों ने उसे पीटा है, ऐसा बताया. मायके से रूपये लाने के लिए कह रहे है. उसने कहा कि मुझे लेने आ. इसके कारण भाई राहुल दामोदर बहन को लेने के लिए निकला था तब दामाद के तेजराव खंडारे ने फोन पर बताया कि शुभांगी ने फांसी लगा ली. उसे सर्वोपचार अस्पताल में ले जाया गया.. वहां उसकी मौत हो गई. पति समेत ससुरालवालों ने राहुल दामोदर की बहन शुभांगी को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया, ऐसी शिकायत पर पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.