अकोला/दि.12– इस वर्ष चंद्रभागा नदी में डूबने वालों की संख्या बढ गई है. अलग-अलग रेस्क्यू दलों ने अब तक 134 भक्तों के प्राण बचाये है, ऐसी ही एक घटना में बचाव दल ने चंद्रभागा नदी में डूब 2 भाईयों को सही सलामत बचा लिया. नदी में उतरे दोनों भाई अब हम डूबेंगे, ऐसा मानकर एक दूसरे को बिलग कर मदद की प्रतीक्षा कर रहे थे. तभी अंतिम समय पर चमत्कार हुआ व पिंजर के मानवसेवा आपदा व्यवस्थापन फाउंडेशन के संत गाडगे बाबा आपातकालीन बचाव दल के जवानों ने दोनों भाईयों को मौत के मुंह से सही सलामत बचाकर बाहर निकाला.
इस्कॉन घाट के दाई ओर खडे वारकरियों ने 2 युवकों को डूबते देखकर मदद की गुहार लगाई. तभी जीव रक्षक दिपक सदाफले की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दोनों भाईयों को बचा लिया. आपातकालीन स्थिति सामने आते ही दिपक सदाफले ने अपनी रेस्क्यू नाव को मौके पर ले जाकर टॉपर अंडर वॉटर स्विमर दल के जवान ज्ञानेश्वर म्हसाये, अतुल उमाले को पोझिशन लेने के निर्देश दिये. दूसरे नाव के कर्मचारी प्रज्वल प्रचंडराव ने 2 लाईफ रिंग के साथ पोझिशन ली और एक मिनट के भीतर दोनों भाईयों को पानी से बाहर निकाला गया. जितेंद्र अजयकुमार कहाल व अभिजीत अजयकुमार कहाल (विरार, पालघर) यह उन बचाये गये दोनों भाईयों के नाम है. रेस्क्यू दल के सदस्यों ने बताया कि, मौत सामने देखकर यह दोनों भाई डूबते समय एक दूसरे से बिलगे स्थिति में थे. लेकिन अंतिम समय पर चमत्कार हुए और उन दोनों को बचा लिया गया.