अकोला

सायन्स प्रवेश लेने वालों के लिए स्कॉलरशीप परीक्षा

अकोला/ दि.9 – मेडिकल व इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए ललित ट्युटोरियल्स ने स्कॉलरशीप परीक्षा का आयोजन किया है. 11 वीं, 12 वीं, नीट व जेईई पूर्व परीक्षा कोचिंग के लिए यह स्कॉलरशीप परीक्षा 9, 10, 15 व 17 अप्रैल को ली जाएगी.
इस प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी ललित ट्युटोरियल्स के वेबसाइड पर ऑनलाइन पंजीयन कराना जरुरी है. एलटीएसई स्कॉलरशीप परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से होगी. यह परीक्षा 10 वीं गणित और विज्ञान इस आधार पर आब्जेक्टीव प्रश्न प्रणाली पर रहेगी. स्टेटबोर्ड के विद्यार्थियों की बैच 18 अप्रैल व सीबीएसई विद्यार्थियों की बैच 6 जून को शुरु की जाएगी, ऐसा ललित ट्युटोरियल्य के व्यवस्थापक ने बताया. तज्ञ शिक्षकों का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा.

कैप्सुल बैच

कालपांडे सर के कैप्सुल बैच की खासियत याने ऑफलाइन की तरह ही ऑनलाइन बैच भी लाइव है. इसी तरह हर विद्यार्थी को आने वाली परेशानी, प्रश्न, संदेह का निराकरण करने के लिए अलग-अलग समय दिये गए है. इसी तरह नियमित टेस्ट, रिजल्ट, नियमित पालकों की सभा भी ली जाती है.

Related Articles

Back to top button