* 8 लोग कब्जे में
अकोला /दि. 25– अकोला पश्चिम विधानसभा का नतीजा लगने के बाद विजयी जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ धक्कामुक्की की थी. ड्यूटी के दौरान दुविधा निर्माण करने का प्रयास करने के साथ कुछ लोगों ने पुलिस जवानों के साथ खींचतान भी की थी. इस प्रकरण में पुलिस ने सरकारी काम में दुविधा निर्माण करने का मामला दर्ज कर्ज 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अकोला के संजय नगर निवासी तौफीक खान शब्बीर खान (34), कागजीपुरा निवासी मो. अबूबखर रफिक कुरैशी (25), मो. आदिल खत्री मो. अख्तर खत्री (27), इरशाद हुसैन लियाकत हुसैन (30), अब्दुल सादिक अब्दुल बशीर (32), अजीम खान इकबाल खान (32), जावेद खान जिलानी खान (29) और सैयद अशरफ सैयद मकसूद (70) है. बताया जाता है कि, अकोला पश्चिम के चुनाव का नतीजा लगने के बाद मालीपुरा से जीत का जल्लोश करते हुए कुछ लोगों ने पुलिस के साथ विवाद करने का प्रयास किया था. पश्चात कुछ लोगों ने रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में एक पुलिस जवान को घेरकर धक्कामुक्की की. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने जांच की तब इस प्रकरण में 5 से अधिक आरोपियों का सहभाग रहने की बात उजागर हुई. पश्चात पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.