अकोला

अपहृत लडकी की खोज, नेरूल से लायी पुलिस

आरोपी गिरफ्तार, अब तक 103 मामले उजागर

अकोला/दि.07– अकोट ग्रामीण थाना क्षेत्र से अपहृत लडकी का पुलिस ने आखिर पता लगा लिया. वह मुंबई के नेरूल परिसर में मिली. उसका उपचार चल रहा था. इसी दौरान उसे मां के स्वाधीन किया गया. पुलिस ने आरोपी को भी दबोच लिया है. अब तक शहर और जिले के विविध भागों से अपहरण की गई 103 लडकियों का पता पुलिस ने लगाया है. अनैतिक मानवीय यातायात कक्ष ने गत 6 माह में अनेक प्रकरणों को उजागर किया है. महिला और युवतियों को छुडाया है.

Back to top button