अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ
अकोला मार्ग से सिकंदराबाद-भावनगर विशेष ट्रेन शुक्रवार से
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/07/akop.jpg?x10455)
अकोला/दि.17- यात्रियों की बढती भीड को ध्यान में रखते हुए दक्षिण- ममध्य रेलवे ने सिकंदराबाद से गुजरात राज्य के भावनगर के दौरान 19 जुलाई से साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन की अप और डाउन ऐसी प्रत्येकी चार फेरी होनेवाली है. अकोला रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहने से अकोला के यात्रियों को सुविधा होनेवाली है.
रेलवे द्बारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सिकंदराबाद -भावनगर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई से 9 अगस्त की कालावधि में हर शुक्रवार को सिंकदराबाद रेलवे स्टेशन से रात 8 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 5.55 बजे भावनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी के सफर में रविवार को भावनगर रेलवे स्टेशन से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर सोमवार को दोपहर 3.15 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.