अकोला/ दि. 24- अकोट ग्रामीण के विशेष टीम ने आज धारुल शहानुर गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए गांजे के 6 पेड जब्त किये और 30 हजार रुपए का माल बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार विशेष टीम को खबर मिली थी की धारुल शहानुर खेत परिसर में रामेश्वर तायडे ने गांजे की खेती लगाई है. जिसके बाद विशेष टीम ने रामेश्वर तायडे के खेत परिसर में छापामार कार्रवाई कर 6 गांजे के पेड व घर में रखा 2700 ग्राम गांजा कुल 30 हजार रुपयों का माल जब्त किया. आरोपी के खिलाफ अकोट ग्रामीण पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष टीम के पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने की.