
अकोला दि १७ – जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शनर में कार्यान्वित आतंकवाद निरोधक पथक प्रमुख विलास पाटील को गुप्त जानकारी मिली कि मूर्तिजापुर के पुरानी बस्ती मौलानापुरा निवासी अब्दुल राजिक अब्दुल रफीक ने घर में गांजा छिपाकर रखा हुआ है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ छापामार कार्रवाइ्र की। मूर्तिजापुर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में दल ने तकरीबन 40 किलो गांजा मूल्य 3 लाख का पकड़े जाने की जानकारी सामने आ रही है।