अकोला/दि.1 – विगत 25 वर्षों से महिला विश्व के वैद्यकीय सेवा में कार्यरत ज्येष्ठ स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. वाजेदा जयपुरी की अकोला स्त्रीरोग तज्ञ संगठना के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. हाल ही में अकोला स्त्रीरोग तज्ञ संगठन के कार्यकारिणी की ऑनलाइन सभा हुई. ऑनलाइन सभा में वर्ष 2021-22 के लिये डॉ. वाजेदा जयपुरी को संगठन की नई अध्यक्षा घोषित किया गया.
सभा में डॉ. वाजेदा जयपुरी के नेतृत्व में नयी कार्यकारिणी घोषित की गई. इस कार्यकारिणी में संगठन की उपाध्यक्ष के रुप में डॉ. अपर्णा वाहने, सचिव डॉ. क्षितीजा मराठे, डॉ. पदमा मोटवानी, कोषाध्यक्ष डॉ. वंदना चांडक, क्लिनिकल सेक्रेटरी डॉ. मनी विरवाणी, कर्चरल सेक्रेटरी डॉ. शीतल मुरारका, जॉइंट ट्रेझरर डॉ. मेहवीश खान आदि कामकाज देखेंगे. डॉ. वाजेदा जयपुरी ने अपनी नियुक्ति पर सभी का आभार मानते हुए इस कार्यकाल में कोरोना संक्रमण के परिवेश में गर्भवती महिलाओं में जागरुरकता लाने हेतु अनेक रचनात्मक उपक्रम लेने की मंशा व्यक्त की. उनकी इस नियुक्ति पर स्त्री रोग तज्ञ डॉ. अलका ताह्मणे, डॉ.आशा निकते, डॉ.वंदना बागडी, डॉ. किरण गुप्ता सहित संगठन की अनेक सदस्याओं ने स्वागत किया.