स्व. बसंतीबाई चांडक स्मृति पुरस्कार डॉ. विमला भंडारी को
27 को नागपुर में होगा पुरस्कार वितरण समारोह
अकोला प्रतिनिधि/दि.२५ – रचनात्मक सेवाकार्य एवं नेत्र उपचार सेवा के क्षेत्र में सेवारत श्रीमती बसंतीबाई लक्ष्मीनारायण चांडक रिसर्च फाउंडेशन (अकोला) तथा अ. भा. माहेश्वरी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में गत वर्ष से प्रारंभ साहित्य पुरस्कार एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी रविवार 27 दिसंबर को अपरान्ह 3.30 बजे नागपुर के आग्याराम देवी मार्ग पर गणेशपेठ परिसर स्थित अ. भा. माहेश्वरी महासभा के कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है.
श्रीमती बसंतीबाई चांडक स्मृति पुरस्कार समिती द्वारा गत वर्ष से शुरू की गई परंपरा के अनुरूप इस वर्ष माहेश्वरी महिला साहित्यकार पुरस्कार हेतु उदयपुर निवासी लेखिका डॉ. विमला भंडारी द्वारा लिखित ‘अध्यात्म का वो दिन’ नामक किताब का चयन किया गया है. जिसके चलते उन्हें आगामी 27 दिसंबर को गणमान्य अतिथियों के हाथोें 1 लाख रूपये नकद, 100 ग्राम के रजत पदक व सम्मानचिन्ह से सम्मानित किया जायेगा.
अ. भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी की अध्यक्षता में आयोजीत इस समारोह में प्रमुख अतिथी के तौर पर महिला संगठन की अध्यक्षा आशा माहेश्वरी, युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार काल्या, पुरस्कार समिती के संयोजक रमेश परतानी, बसंतीबाई चांडक ट्रस्ट प्रधान न्यासी श्याम चांडक, अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन की महामंत्री मंजू बांगड, राष्ट्रीय प्रभारी मंजू मानधना, सहप्रभारी डॉ. अनुराधा जाजू आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तरीय माहेश्वरी कवियत्री सम्मेलन भी आयोजीत किया गया है. साथ ही समूचे देश के माहेश्वरी समाज बंधू इस आयोजन के साथ जुड सके. इस बात के मद्देनजर इस आयोजन का यूट्यूब व झूम ऍप के जरिये सीधा प्रसारण किया जायेगा. इस आशय की जानकारी स्व. श्रीमती बसंतीबाई लक्ष्मीनारायण चांडक रिसर्च फाउंडेशन के प्रधान ट्रस्टी श्याम चांडक व रमाकांत खेतान ने दी है.