अकोला

जिला व संभागीय स्पर्धाएं जल्द निपटाएं

संबंधित जिलों के पदाधिकारियों को काजी ने दिए निर्देश

अकोला/प्रतिनिधि दि.१५-फिलहाल कोरोना का प्रभाव कम हो गया है. इसे देखते हुए शासन को कोविड गाइउ लाईन का पालन कर जल्द से जल्द जिला व संभागीय स्पर्धाएं निपटाए ऐसे निर्देश राज्य शूटिंगबल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्षा तथा अमरावती संभाग के सचिव शकीलोद्दीन काजी ने संबंधित जिलों के पदाधिकारियों को एक बैठक में दिए. अमरावती व नागपुर संभाग की कार्यकारिणी गठित करने तथा सहविचार सभा रविवार को आयोजित की गई थी. जिसमें अमरावती संभाग के अध्यक्ष के रूप में बुलढाणा के अशोक चाटे का चयन किया गया. जबकि कार्याध्यक्ष के रूप में अकोला जिले के पातुर निवासी राकेशङ्क्षसह सूरजसिंह बयस का चयन किया गया. इसके अलावा उपाध्यक्ष यवतमाल के सुनील धाबर्डे, सचिव पद पर बुलढाणा के शकीलोद्दीन काजी, सह सचिव पद पर अमरावती के डॉ. सुभाष गावंडे, वाशिम के प्रताप मैंदकर, कोषाध्यक्ष के रूप में अकोला के एमएस शेख, जबकि सदस्य के रूप में बबनराव अवारे, यवतमाल के नासीर शेख, शरद खाशभागे का चयन किया गया. टेक्नीकल कमिटी के चेअर मन के रूप मेंं वाशिम के त्र्यंबक राजे का चयन किया गया. इसके बाद नागपुर संभाग की कार्यकारिणी भी गठित की गई. इस बीच दोनों विभागों के जिला संगठनों अध्यक्ष व सचिवों से चर्चाएं भी हुई तथा कोरोना की गाइडलाईन का पालन कर स्पर्धाएं निपटाने के निर्देश दिए गये.

Related Articles

Back to top button