
-
पीडित युवती ने कहा बेहोशी की दवा देकर किया अत्याचार
अकोला प्रतिनिधि/दि.११ – सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन दिखाते हुए अकोला की युवती के साथ योैन शोषण करने वाले उपअभियंता सहित तीन लोगों के खिलाफ अकोला शहर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अकोला के गुडधी परिसर में रहने वाली 29 वर्षीय युवती की अक्षय कैलाश गायकवाड से फेसबुक के जरिये सितंबर 2019 में जानपहचान हुई थी. अक्षय खामगांव में कनिष्ठ अभियंता होने की बात कहता था. फेसबुक की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. जिसके बाद 1 दिसंबर को अक्षय एमएच 04/बीई-1647 के वाहन से अकोला आया. यहां पर वह युवती को पुरा दिन शहर में घुमाने के बाद वैभव रेस्टारेंट परिसर के एक अपार्टमेंट में लेकर गया. वहां पर कोल्ड्रींक में नशिली दवा मिलाकर उसके साथ यौन शोषण किया. वहीं उक्त घटना का वीडियो व तस्वीरें निकालकर वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. पीडित युवती की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.