अकोला

शाहबाबू उर्दू हाईस्कूल व जुनियर कॉलेज की सफलता

परीक्षा परिणाम 99.88 फीसदी

अकोला/दि.20 – हमजा प्लॉट स्थित शाहबाबू एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित शाहबाबू उर्दू हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज ने अपनी सफलता की परंपरा को कायम रखा. इस साल भी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त हुए. जिसमें परीक्षा परिणाम 98.88 फीसदी रहा. इस साल 138 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सहभाग लिया था. जिसमें 137 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं 70 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में, 56 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में व 11 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. सेमी इंग्लिश की छात्रा नतालिया गौहर मुजिब उर रहमान ने 93.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वहीं काजीम खान फिरोज खान 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे व अश्मीरा सालेहा मोहम्मद नाजीम 89.20 प्रतिशत तथा बुशरा फिरदौस मो. बशीर 89.20 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही. शेख कादर ने 89 फीसदी अंक हासिल कर चौथा तथा मो. फाजिल मो. शकील ने 88.60 अंक हासिल कर पांचवा स्थान प्राप्त किया. उसी तरह से उर्दू मीडियम के विद्यार्थी भी पीछे नहीं रहे.
उर्दू मीडियम की कैफिया आजमी रिजाजुद्दीन ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, मुसफेरा सामिया अब्दुल शकील ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा, तनजीला सना नसीम अहमद ने 85.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा व मोसिन खान ने 82.60 अंक हासिल कर चौथा तथा आयशा फातेमा उल्ताफ खान ने 81.80 अंक हासिल कर पांचवा स्थान प्राप्त किया. इन सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का सोसायटी की ओर से अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button