अकोला

शकुंतला रेलगाडी का मनाया जन्मदिन

वर्‍हाडी कवी विठ्ठल वाघ ने गाया गोपाला शुरु करा शकुंतला

अकोला दि.21– लगभग 108 वर्ष पूर्व मुर्तिजापुर से अचलपुर मार्ग पर दौडने वाली नैरोेगेज शकुंतला रेलगाडी के चके आज थमे है. फिर भी यह रेलगाडी फिर से शुुर करने की मांग के लिए शुरु शकुंतला बचाओ सत्याग्रह के एक भाग के रुप में अकोला रेलवे स्टेशन पर शकुंतला रेलगाडी का जन्मदिन मनाया गया. इस समय वर्‍हाडी कवी विठ्ठल वाघ ने ‘गोपाल गोपाला शुरु करा ही शकुंतला’ यह कविता गाकर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया.
अकोला रेलवे स्टेशन के सामने स्थापित शकुंतला रेलगाडी के इंजीन को फूलों की हारों से सजाया गया. शकुंतला आंदोलन के झंडे, बैनर लगाए गए. विजय विल्हेकर ने शकुंतला बचाव सत्याग्रह की भूमिका रखी. इस जन्मदिन के कार्यक्रम में मराठा महासंघ के विभागीय अध्यक्ष कृष्णा अंधारे, शेतकरी जागर मंच के मनोज तायडे, रेल पुल तंत्रज्ञ रामदास चव्हाण, विजय राजुरकर, चंद्रकांत झटाले, धनजय मिश्रा, अरुणा चव्हाण, सिंधु विल्हेकर, सीमा टागोर, नितीन झटाले उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button