अकोला

‘उसने’ वीडियो वायरल करते हुए लगायी थी नदी में छलांग

अकोला के युवक की आत्महत्या का मामला सुलझा

अकोला/दि.2 – विगत 27 जुलाई को अकोला के बडी उमरी परिसर में रहनेवाले अजय सुरेश काटोले नामक युवक ने गांधीग्राम से होकर बहनेवाली पूर्णा नदी में पूल से छलांग लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, इस युवक ने आत्महत्या करने से पहले बाकायदा अपना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था.
इस युवक का शव यहां से 10 किमी दूर स्थित अकोला जिले के उरल पुलिस थानांतर्गत नेर धामना गांव के निकट नदी से बरामद हुआ था. जानकारी मिली है कि, अजय काटोले की पत्नी ने अजय सहित उसके भाई व मां के खिलाफ प्रताडना की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी थी. जिससे तंग आकर अजय काटोले ने आत्महत्या कर ली.

Back to top button