
अकोला/दि.30 – हाथगांव स्थित नयन कनोजे ने अपने मालकी की छह बकरियां हाथगांव बस स्टैंड के पास स्थित गोठे में बांधी थी. 6 सितंबर की मध्यरात्रि के दौरान वह अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले जाने की घटना दूसरे दिन प्रकाश में आयी थी. इस मामले में मुर्तिजापुर शहर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. इस बीच रविवार को इस मामले में स्थानीक अपराध शाखा के दल ने जुबेर शाह लड्डू शाह मदार (22, चोहट्टा बाजार), आशिफ खान शेर खान (35), मोबीन शाह कासम शाह (35, दोनों इंदिरा नगर, अकोट फाईल) को हिरासत में लेकर मुर्तिजापुर शहर पुलिस के हवाले किया है. आरोपियों ने अपराध की कबुली दी है. उनके पास से 15 हजार रुपए नगद व 2 लाख रुपए कीमत की कार, इस तरह कुल 2 लाख 15 हजार का माल जब्त किया है.