अकोला

शेगाव मंदिर 14 अप्रैल से दर्शन के लिए पूर्ववत

सादगी से मनाया जाएगा श्रीराम नवमी उत्सव

शेगाव/दि.2 – विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण संत गजानन महाराज मंदिर में कोरोना नियमों का पालन कर मर्यादित दर्शन सुविधा ऑनलाइन रुप से शुरु की गई थी. भक्तों ने इस सुविधा को भारी प्रतिसाद दिया. लेकिन अब सरकार ने कोरोना की बंदिशे खत्म कर दी है. जिससे गजानन महाराज मंदिर भक्तों के लिए पूर्ववत खूला किया जा रहा है. 14 अप्रैल से सभी भक्तों के लिए मंदिर पहले जैसा खूला कर दिया जाएगा, ऐसी जानकारी मंदिर संस्थान द्बारा दी गई.
शासन निर्देशानुसार बुलढाणा के जिलाधीश द्बारा 1 अप्रैल 2022 से सभी धार्मिक स्थल पूर्ववत पूर्ण क्षमता से खोलने के आदेश जारी किये है. लेकिन मंदिर संस्थान ने 10 अप्रैल तक ई-दर्शन पास का पंजीयन पूर्ण हुआ है. जिसके कारण 10 अप्रैल तक ई-दर्शन पास में पंजीकृत भक्तों को ही दर्शन मिलेगा. उसके बाद 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मंदिर दर्शन के लिए बंद रहेगा. इस दौरान संस्था ने कोरोना के कारण जो नई अस्थायी दर्शन व्यवस्था खडी की थी उसे पूर्ण रुप से निकालने व मंदिर पहले जैसा खूला करने की प्रक्रिया की जाएगी. गुरुवार 14 अप्रैल से गजानन महाराज मंदिर में पहले जैसे दर्शन करते आएंगे. लेकिन इस वर्ष का श्रीराम नवमी उत्सव सादगी से ही मनाया जाएगा. इस दौरान संस्थान के भक्त निवास, विसावा संकुल की सुविधाएं पूर्ण क्षमता से सेवा में कार्यरत रहेगी.

Related Articles

Back to top button