अकोला

शिंगणे व मिटकरी बने राकांपा विभागीय बुथ समिति के प्रमुख

अकोला/दि.18- राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की दृष्टि से तैयारी शुरु की है. इसके लिए बुथ स्तर पर संगठन मजबूती को प्राधान्य दिया जा रहा है. तथा विभागीय बुथ प्रमुखों की घोषणा की गई है. अमरावती विभाग के बुथ प्रमुख पद पर बुलडाणा के पूर्व मंत्री राजेंद्र शिंगणे की नियुक्ति की गई है. उनके साथ विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी सहप्रमुख होंगे. पश्चिम विदर्भ में राष्ट्रवादी कांग्रेस ने संगठन मजबूती की दृष्टि से कदम बढाया है. इसके लिए बुथ कमेटी से शुरुआत की जा रही है. विदर्भ विभाग के अमरावती विभाग में आने वाले पांच जिले की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राजेंद्र शिंगणे पर सौंपी गई है. उनके साथ विधायक अमोल मिटकरी सहप्रमुख के रूप में काम देखेंगे.

Back to top button