अकोला

शिवभोजन थाली के दाम पुन: दस रुपए

कोरोना काल में कम किए थे दाम

अकोला/प्रतिनिधि दि.३१ – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्बारा जरुरमंदो के लिए शिवभोजन थाली की शुरुआत की थी. जिसमें शिवभोजन थाली में दो चपाती, दाल, चावल तथा एक सब्जी इस तरह से थाली का दाम दस रुपए लिया जा रहा था. पिछले साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर जरुरतमंदो के लिए शिवभोजन थाली के दाम दस रुपए से कम कर पांच रुपए कर दिए गए थे. किंतु अब पुन: 1 अप्रैल से शिवभोजन थाली के दाम दस रुपए कर दिए गए है.
गरीब व जरुरतमंद लोगों को शिवभोजन योजना अंतर्गत दस रुपए में भोजन उपब्लध करवाने का निर्णय राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्बारा पिछले साल लिया गया था. प्रयोग के तौर पर जिला मुख्यालय पर यह योजना शुरु की गई थी. जिसके अंतर्गत महापालिका क्षेत्र में दो स्थानों पर शिवभोजन थाली केंद्र स्थापित किए गए थे. उसके पश्चात तहसील स्तर पर भी इसकी शुरुआत कर दी गई थी और इसकी कीमत दस रुपए रखी गई थी. पिछले साल कोरोना संकट काल में जरुरतमंद गरीबों को भोजन उपलब्ध हो इस उद्देश्य को लेकर प्रति थाली पांच रुपए कर दी गई थी अब पुन: दस रुपए कर दी गई है.

  • तहसील निहाय केेंद्र

तहसील              केंद्र की संख्या
अकोला                 03
मुर्तिजापुर            02
बार्शिटाकली          03
तेल्हारा                 02
बालापुर                01
आकोट                 01
पातुर                    01

Related Articles

Back to top button