अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में स्थानक पर शिवशाही बेकाबू

बची कई यात्रियों की जान

अकोला/ दि. 25- अकोला बसस्थानक पर आज सुबह 9 बजे उस समय चीख पुकार मची जब एक शिवशाही बस अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर चढ गई और पीलर से जा टकराई. जिससे वहां उपस्थित यात्री भाग खडे हुए. हादसे में बस में सवार मुसाफिरों की भी जान बाल- बाल बचने का समाचार है. यह बस नागपुर से छत्रपति संभाजी नगर जा रही थी. उस समय प्लेटफार्म पर लगाते समय अचानक बेकाबू हो गई. डिपो प्रबंधक ने पुलिस को औपचारिक रूप से सूचित किया है. जान बची. ऐसे यात्री शुक्र मना रहे हैं.

Back to top button