अकोला

थानेेदार सायरे निलंबित, जमानत भी खारिज

आरोपी अभी भी फरार, नागपुर में युवती के विनयभंग का प्रकरण

अकोला/दि.23– स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाली एक 22 वर्षीय युवती का पीछा कर उसकी छेडछाड करने का आरोप रहे खदान पुलिस स्टेशन के थानेदार धनंजय सायरे (53) के विरोध में नंदनवन पुलिस द्वारा विनयभंग का मामला दर्ज करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने सायरे को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. साथ ही इस प्रकरण में विभागीय जांच के आदेश भी दिए जाने की जानकारी है. सायरे ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को जिला व सत्र न्यायालय ने खारिज कर दी है.

निलंबित थानेदार धनंजय सायरे यह अमरावती के मूल निवासी है. पीडित युवती भी अमरावती की है. उसके पिता थानेदार सायरे को पहचानते है. पिछले कुछ महिनों से पीडिता नागपुर में स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रही है. वह नंदनवन थाना क्षेत्र में रहती है. इस बाबत सायरे को पता चलते ही उसने युवती से संपर्क कर स्पर्धा परीक्षा के लिए आवश्यक सहायता करने का आश्वासन दिया. पश्चात वह नियमित रुप से मोबाईल के जरिए युवती से संपर्क करने लगा. वह कहता था कि, उसने अनेको का करिअर बनाया है. मै तेरा भी करिअर बनाऊंगा और हमेशा मार्गदर्शन करुंगा. सायरे लगातार संपर्क करता रहने से युवती को संदेह हुआ. इस बाबत उसने अपने माता-पिता से कहा. पालको ने उसे अनदेखी करने की सलाह देकर पढाई पर ध्यान केंद्रीय करने कहा. 18 मई की शाम सायरे युवती के घर के सामने पहुंचा. घर से कुछ दूरी पर सायरे ने युवती को रोककर उसका हाथ पकडा और छेडछाड की. इस प्रकरण में युवती ने तत्काल नंदनवन पुलिस स्टेशन पहुंचकर सायरे के विरोध में शिकायत दर्ज की. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते ही सायरे फरार हो गया है.

Related Articles

Back to top button