अकोला/प्रतिनिधि दि.११ – शहर के रामदास पेठ थाना क्षेत्र में रिश्वत मांगने के आरोप में रामदास पेठ के थानेदार रायटर को एसीबी ने रंगेहाथ पकडा. जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी के कने पर यह कार्रवाई की गई है. रामदास पेठ थाने के पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने के रायटर ने थाने की सीमा के भीतर शराब बेचने वाले एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी. उस व्यक्ति ने एसीबी से इसकी शिकायत की. शिकायत के आधार पर अकोला रिश्वतखोरी निवारण विभाग ने रामदास पेठ थाने के थानेदार रायटर गणेश पाटील को गिरफ्तार कर लिया है. रिश्वत के लिए मांगी गई राशि 27 हजार रुपए रिश्वतखोरी रोकथाम विभाग एसीबी ने जब्त कर ली है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. इस पूरे मामले में और भी बडे नाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है.