अकोला

श्री की पालखी इस बार करेगी पंढरपुर की यात्रा

शेगांव/ दि.21– संत गजानन महाराज की पालखी हर साल आषाढी एकादशी के निमित्त पंढरपुर यात्रा करती है. जिसमें कोरोना के कारण दो साल का गेप हो गया था. परंतु इस बार यह पालखी पंढरपुर की यात्रा के लिए पैदल जायेगी. ज्येष्ठ शुक्ल ६, सोमवार ६ जून को संत गजानन महाराज की पालखी ७०० यात्रियों को लेकर सुबह ७ बजे पैदल पंढरपुर की ओर प्रस्थान करेगी. यह पालखी का ५३ वां वर्ष है. श्री की पालखी नागझरी, पारस, अकोला, वाडगांव, पातुर, डव्हा, रिसोड , परभणी, परली वैजनाथ, उस्मानाबाद, तुळजापुर, सोलापुर इस रास्ते से ७५० किमी की यात्रा कर आषाढ शु. ९,शुक्रवार, ८ जुलाई को पंढरपुर में पहुंचेगी. श्री की पालखी ८ से १२ जुलाई तक पंढरपुर में ठहरेगी. आषाढ शु.१५, बुधवार १३ जुलाई की सुबह महाप्रसाद के बाद श्री की पालखी शेगांव की ओर प्रस्थान करेगी. अत: सभी भक्त यात्री अपना पंजीयन करे, ऐसा आवाहन श्री संत गजानन महाराज संस्थान शेगांव की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button