अकोला

शेगांव में आज से श्रीराम नवमी उत्सव

शेगांव/दि.09– लाखो श्रद्धालुओं के देवता रहे श्री संत गजानन महाराज मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम नवमी उत्सव बडे ही धुमधाम व भक्तिमय वातावरण में मनाया जा रहा है. इस उत्सव निमित्त स्थानीय श्री गजानन महाराज संस्थान में 9 अप्रैल चैत्र शुक्ल 1 मंगलवार से विविध धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है.

श्रीराम नवमी उत्सव निमित्त श्री संत गजानन महाराज मंदिर में सुबह 6 से 6.45 बजे तक काकडा, सुबह 7.15 से 9.15 बजे तक भजन, दोपहर 4 से 5 बजे तक प्रवचन, शाम 5.15 से 6 बजे तक हरिपाठ, रात 8 से 10 बजे तक महाराष्ट्र के विविध कीर्तनकार महाराज का कीर्तन होनेवाला है. मंगलवार 9 अप्रैल को हभप अनंतबुवा बिडवे बार्शी, बुधवार 10 अप्रैल को हभप राजेंद्रबुवा आंबेकर केकतनिंभोरा, गुरुवार 11 अप्रैल को हभप बलिरामबुवा दौड अकोला, शुक्रवार 12 अप्रैल को हभप अनिरुद्धबुवा क्षीरसागर सावरगांव माल, शनिवार 13 अप्रैल को हभप गणेशबुवा हुंबाड महागांव, रविवार 14 अप्रैल को हभप प्रकाशबुवा शास्त्री धुले, सोमवार 15 अप्रैल को हभप विठ्ठलबुवा राठोड आसोला ना., मंगलवार 16 अप्रैल को हभप पंकजबुवा गावंडे देहू, बुधवार 17 अप्रैल को सुबह मंदिर में 10 से दोपहर 12 बजे तक हभप श्रीरामबुवा ठाकुर परभणी का तथा हभप श्रीहरीबुवा वैष्णव जालना का रात श्रीराम जन्मोत्सव कीर्तन होगा. इस उत्सव में अध्यात्म रामायण स्वाहाकारास मिती चैत्र शुक्ल 5 शनिवार 13 अप्रैल को प्रारंभ होकर बुधवार 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे यज्ञ की पूर्णाहुती व अवभृतस्नान होगा. दोपहर उत्सव का रथ, अश्व सहित पालकी परिक्रमा होगी. गुरुवार 18 अप्रैल को हभप श्रीरामबुवा ठाकुर परभणी का सुबह 6 से 7 काला का कीर्तन और बाद में दहीहंडी, गोपालकाला होकर उत्सव का समापन होगा.

Related Articles

Back to top button