अकोला

महाराष्ट्र अग्रवाल सम्मेलन का रजत जयंती ‘ अग्र महाकुंभ ’

धुलिया में 4-5 जून को विदर्भ के चार महानुभावों को ‘अग्रश्री सम्मान ’

अकोला/दि.31- राज्य के तीस लाख से अधिक अग्रवालों के संगठन महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन का आगामी 4 व 5 जून को धुलिया में रजत जयंती अधिवेशन अग्र महाकुंभ का आयोजन किया गया है. अधिवेशन में राज्य के सभी जिलों के पांच हजार से अधिक अग्रवाल बंधु सहभागी होंगे. यह जानकारी प्रांतीय अध्यक्ष विजयकुमार चौधरी ने दी.
धुलिया अग्रवाल समाज के संयोजकत्व में हीरे मंगल कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में प्रथम दिन 4 जून को युवा तथा महिला सत्र होगा. युवा सत्र में पुणे के मनीष गुप्ता तथा नागपुर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी मार्गदर्शन करेंगे. महिला सत्र में मुंबई की प्रसिद्ध रेकी विशेषज्ञ राजेश्वरी मोदी (राजदीदी) तथा हिंगोली क रत्नाकर महाजन अपने उद्बोधन से उत्साहवर्धन करेंगे. शाम को मुंबई के अशोक हांडे द्वारा भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समिर्पित संगीतमय कार्यक्रम अमृतलता होगा. 5 जून को अधिवेशन का उद्घाटन प्रख्यात संत भाईजी रमेशजी ओझा के हाथों किया जाएगा.साध्वी ऋृतुम्भराजी,भागवत भास्कर पर गोभक्त संजीवकृष्ण ठाकुर, आचार्य इंद्रेश उपाध्याय, परम गोभक्त साध्वी चित्रलेखा देवी भी अशीर्वचन के लिए उपस्थित रहेंगे.
इस अवसर पर समाज में अपा विशिष्ट एवं प्रेरक योगदान देने वाले 11 व्यक्तियों को अग्रविभूषण तथा अग्रश्री उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा. इनमें अकोला के समाजसेवी कैलाश मामाजी अग्रवाल सोनालावाले, खामगांव के उत्तमचंद दुर्गादास गोयनका, बुलढाणा के अनिलकुमार अग्रवाल एवं चिखली के अशोक बाबूलाल अग्रवाल को अग्रश्री से अलंकृत किया जाएगा.
अधिवेशन में अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमाकांत खेतान, अधिवेशन के सह समन्वयक शैलेन्द्र तथा बंटी कागलीवाल, जिलाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, अकोला समिति अध्यक्ष डॉ. जुगल चिरानिया, अन्य पदाधिकारी वसंत बाछुका, कमल किशोर अग्रवाल, सुरेश गुरुजी अग्रवाल, प्रांतीय युवा मार्गदर्शक निकेश गुप्ता, संभाजी महामंत्री अधिकारी दिलीप गोयनका, डॉ.के.के. अग्रवाल,राजेश राजकुलर,महिला प्रांतीय महामंत्री उषा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष लता खिरवाल,वाशिम जिलाध्यक्ष किशन अग्रवाल,नितिन अग्रवाल, अकोट के संतोष झुनझुनवाला, खामगांव के सागर मोदी, शेगांव के सुरेश गाडोदिया, संदीप धनावत, गोकुल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, लोणार के गोपाल बगडिया आदि उपस्थित रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button