अकोला
सर्प मित्र ने दिया दो मुंहे सांप को जीवनदान
अकोला दी ६- खदान पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जेतवन नगर मे स्थित जिला परिषद स्कूल के पीछे एक दो मुंहा सांप सर्प मित्र अनिकेत श्रीकृष्ण निकालजे को दिखाई दिया. सांप के बारे में जानकारी होने के कारण उसने अपने मित्रों की सहायता से सांप को पकड़कर खदान पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस निरीक्षक डीसी खंडेराव को सांप के बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते पुलिस निरीक्षक ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. दो मुंह साफ पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवीण सरप अपने सहयोगी साथ खदान पुलिस थाने पहुंचे कागजी कारवाई पूरी करने के बाद वन अधिकारी ने सांप को अपने कब्जे में ले लिया
बता दे कि इस सांप को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रातिया फैली हुई है लोगों का मानना है कि इस सांप के माध्यम से जमीन में गड़ा हुआ गुप्त धन निकाला जा सकता है जबकि सर्प मित्रों के अनुसार यह केवल अफवाह
बता दे कि इस सांप को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रातिया फैली हुई है लोगों का मानना है कि इस सांप के माध्यम से जमीन में गड़ा हुआ गुप्त धन निकाला जा सकता है जबकि सर्प मित्रों के अनुसार यह केवल अफवाह