अकोला
आदिवासी लडकियों के छात्रावास में स्नेहसम्मेलन

अकोला/ दि. 31- अकोला स्थित आदिवासी शासकीय लडकियों के छात्रावास क्रमांक 2 में स्नेहसम्मेलन का आयोजन किया गया. आदिवासी छात्रावास की छात्राओं ने एक से बढकर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितों को दांतोतले उगली दबाने के लिए विवश किया. इस पर उनकी काफी प्रशंसा की गई.
स्नेहसम्मेलन के अवसर पर आदिवासी प्रकल्प अधिकारी हिवाले, सहायक प्रकल्प अधिकारी नाईक ने विद्यार्थियों का विशेष मार्गदर्शन किया. इस स्पर्धा परीक्षा तथा पुलिस भर्ती के संदर्भ में जानकारी दी.कार्यक्रम में प्रकल्प अधिकारी हिवाले, सहायक प्रकल्प अधिकारी नाईक, गृहपाल दुर्गा महाला, छात्रावास क्रमांक 1 की गृहपाल बनसोडताई, प्रमुख मेहमान के रुप में जगन्नाथ सोलंके उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गृहपाल, यहां के कर्मचारी व छात्राओं ने अथक प्रयास किये.