अकोला/दि.25 – स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को हरिहर पेठ स्थित गाडगे नगर निवासी दिपक पराते (39) के घर की तलाशी ली. इस समय स्निफर डॉग लुसी ने आरोपी के घर से 640 ग्राम गांजा ढूंढ निकाला. इस मामले में अपराध शाखा की टीम ने दिपक पराते के खिलाफ पुराने शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक नरेंद्र पद्मणेे व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में गांजा रखा हुआ है. उसके बाद एलसीबी के दल ने दिपक पराते के घर में जाकर तलाशी लेना शुरु किया. इस दौरान पुलिस अपने साथ स्निफर डॉग लुसी को भी लायी थी. इस समय स्निफर डॉग ने दिपक के घर में छिपाकर रखे गांजे को पकडा. पुलिस ने जब जब्त गांजा की जांच की तो वह 640 ग्राम पाया गया, जिसका मूल्य 3 हजार 800 रुपए आंका गया. पुलिस ने गांजा जब्त कर दिपक पराते के खिलाफ जुने शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल, पीएसआई नरेंद्र पद्मणे, दशरथ बोरकर, गोकुल चव्हाण, स्वप्नील खेडकर, सपना कासिद, जिला पुलिस दल के श्वान पथक के पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र मडावी, स्निफर डॉग लुसी व हैंडलर गोपाल चव्हाण ने की.