अकोला

समाजकल्याण के रिश्वतखोर को ढाई वर्ष कारावास

अकोला- दि.1 विद्यालय स्तलांतरित करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए 500 रुपयों की रिश्वत लेने वाले समाजकल्याण के रिश्वतखोर निरीक्षक को 2 वर्ष 6 माह कारावास की सजा अकोला जिला सत्र न्यायालय ने कल शुक्रवार के दिन सुनाई.
ब्रह्मदेव श्रीराम लोले (46) यह सजा पाने वाले रिश्वतखोर निरीक्षक का नाम है. ब्रह्मदेव के पास अकोट तहसील के सावरा स्थित मुकनायक सेवा संस्था व्दारा कार्यान्वीत श्री संत गाडगे बाबा मुकबधिर विद्यालय यह संस्था दर्यापुर तहसील के नांदरुन गांव में स्थलांतरित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था. प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए रिश्वतखोर समाजकल्याण निरीक्षक ने 25 जनवरी 2005 को 500 रुपए की रिश्वत स्वीकार की थी.

Back to top button