अकोलामहाराष्ट्र

चालक की समाजसेवी उमेश इंगले ने बचाई जान

हैद्राबाद मार्ग पर ट्रक का एक्सीडेंट

अकोला/दि.14– अकोला-हैद्राबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर इंदौर से बेंगलोर जा रहे ट्रक एमपी 13-जीए-8841 पहिया निकल जाने की वजह से पलट गया. रात 11 बजे भोसला इंजी. कॉलेज के पास यह दुर्घटना हुई. ट्रक में साबून बनाने का केमिकल था. ट्रक की डीजल टंकी क्षतिग्रस्त हो गई थी. ड्राइवर को मामूली चोटे आई. उसे सामाजिक कार्यकर्ता उमेश इंगले ने ट्रक से बडी मुश्कील से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. बाद में क्रेन लाकर ट्रक को बीच सडक से हटाया गया. ट्रक का काफी नुकसान हुआ. डीजल और रसायन सडक पर फैल गया था.

 

Back to top button