अकोलाविदर्भ

मिट्टी लदा ट्रक पलटा, ढेर में दबकर युवक की मौत

अकोला/दि.19 – मिट्टी ले जा रहा एक ट्रक उलटने की वजह से मिट्टी के ढेर में दबकर युवक की मौत हो गई. यह घटना बालापुर के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक ईट भट्टी के लिए खोदी गई मिट्टी को ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था. परंतु रास्ते में यह ट्रक उलट गया और मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर इफराज खान इलियाज खान (20, काले खानिपुरा, बालापुर) की मौत हो गई. पश्चात मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रक क्रमांक एमएच-30/एल-0682 के चालक अताउल्ला खान सईद खान के खिलाफ बालापुर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और एक युवक की मौत के लिए जिम्मेदार रहने का मामला दर्ज किया है.

Back to top button