अकोला/ दि.24 – पारिवारिक विवाद को लेकर सेना में कार्यरत पति ने पत्नी के गले पर चाकू से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना बीते 22 फरवरी की रात 8 बजे खरप नाले के पास घटी. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले पति के खिलाफ गुरुवार के दिन अपराध दर्ज किया. घायल पत्नी पर अकोला जिला सर्वोपच्चार अस्पताल में इलाज जारी है.
आपातापा रोड संत कबिर नगर निवासी सदाशिव महादेव भालेराव (73) ने दी शिकायत के अनुसार उनकी बेटी का 2017 में विकास वाल्मिक इंगले (31, गोंधापुर) के साथ प्रेम विवाह हुआ. उनका एक बेटा है. विकास सेना में नौकरी करता है. दोनों पति-पत्नी नागपुर में रहते है. उनके विवाह को माता-पिता का विरोध था. विकास इंगले छूट्टी पर आया. 22 फरवरी को विकास उसकी पत्नी व बेटे के साथ सदाशिव भालेराव के घर आया. दामाद विकास ने उसका फ्लैट मां के नाम किया, इस वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद शुरु था. इसके पश्चात शाम 5.30 बजे पति-पत्नी व उनका बेटा गोंधापुर जाने के लिए निकले. इस बीच विकास ने सदाशिव की पत्नी को फोन कर खरप नाले के पास तुम्हारी लडकी के गले से चेन किसी अज्ञात चोर ने झपटा मारकर लूट ली, जिसके कारण उसका गला कट गया. उसे मेन अस्पताल लेकर जा रहा है, ऐसा बताया. वहां पहुंचने के बाद लडकी ने उन्हें बताया कि, किसी चोर ने चैन नहीं चुराई, बल्कि पति ने ही चाकू से उसका गला काटा. उसकी हत्या करने का प्रयास किया, ऐसा आरोप लगाया. उस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने विकास इंगले के खिलाफ दफा 307 के तहत अपराध दर्ज किया है.
ससुर पर भी हमले का प्रयास
मेन अस्पताल में बेटी से मिलने के लिए पहुंचे ससुर सदाशिव भालेराव ने दामाद विकास इंगले से जवाब पूछा. तब उसने चाकू से सदाशिव के उपर भी हमला किया, परंतु उनके विरोध करने की वजह से भालेराव के हाथ व उंगलियां ही घायल हुए है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.