अकोलामुख्य समाचार

मां के सामने तडपकर मरा बेटा

खेत में लगा करंट

अकोला/दि.28- बडी मेहनत से उगाई गई फसल को बचाने के लिए मोटर का स्विच शुरु करते समय तीव्र शॉक लगने से जिले के चतारी गांव में 32 साल के युवा किसान की दर्दनाक मृत्यु हो गई. यह हादसा सोमवार तडके 5 बजे हुआ. बडी बात यह है कि मंगेश फालके अपनी मां के साथ गेहूं को पानी देने खेत पर गया था. मोटर का बटन शुरु करने की कोशिश में उसे तेज करंट लगा. वह तडपता गिर पडा. उसकी मां उसे देखती रह गई. उसने चीख पुकार मचाई मगर तडपता हुआ मंगेश नहर में जा गिरा था. बिजली सप्लाई बंद कर मंगेश का शव नहर से निकाला गया. चान्नी पुुलिस ने अस्कामात मृत्यु का केस दर्ज किया है. मंगेश के पिता का दो साल पहले ही निधन हो गया. उसके पीछे मां और चार बहनों का परिवार है. ढाई एकड खेती में किसी तरह निर्वहन कर रहा था.

Related Articles

Back to top button