अकोला

मां की आँखों के सामने बेटे की तडप-तडप कर मौत

खेत की मोटर शुरु करते लगा बिजली का करंट

अकोला के पातुर तहसील की सनसनीखेज घटना
अकोला/ दि.1 – फसल का नुकसान न हो इसके लिए किसान रात के अंधरे में जान की परवाह न करते हुए सिंचाई करने जाते है. कई बार यह बात किसानों के जान पर बन आती है. ऐसी ही एक घटना अकोला जिले के पातुर शहर में घटी. तडके 5 बजे खेत में एक किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है. खेत में गेहूं की खेत में पानी देने के लिए मोटर शुरु करते वक्त मोटर खराब होने के कारण किसान को बिजली

Back to top button