अकोला/ दि.9– जिले के बालापुर तहसील स्थित वाडेगांव में विलास इंगले नामक दामाद ने उसकी 60 वर्षीय सास चंद्रकला डाखोरे को 60 फुट गहरे कुएं में ढकेलकर मार डाला. यह घटना बीते सोमवार की देर रात घटी. पुलिस ने कल सुबह कुएं से लाश निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
बालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाडेगांव के किसान ढोरे के खेत में दामाद विलास और सास चंद्रकला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस बात पर दामाद ने सीधे सास को पीटना शुरु कर दिया. यह विवाद इतना ज्यादा बढ गया कि, दामाद विलास इंगले ने अपनी 60 वर्षीय सास को सीधे कुएं में ढकेलकर मार डाला. इस घटना के समय वहां उपस्थित आरोपी का 2 से 3 वर्षीय पुत्र घबराकर भाग गया. इस वजह से उसकी जान बच गई. यह घटना सोमवार की रात घटी. इस बारे में सुबह के वक्त गांववासियों को जानकारी मिली. इसपर किसान ने पुलिस को घटना की सूचना दी. बालापुर के थानेदार घुगे के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चंद्रकला बलिराम डाखोरे की लाश कुएं से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रवाना किया. आरोपी विलास मारोती इंगले (35) अब तक फरार है. पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए अलग अलग दल तैयार किये है. आरोपी दामाद और सास के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ और दामाद ने इतना घातक कदम क्यों उठाया, यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.