अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट

परिवारिक विवाद के चलते की हत्या

* खदान पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अकोला/दि.23-खदान पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले हैदरपुरा क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने तेज हथियार से सपासप वार कर सास की निर्मम हत्या करने की घटना 21 अक्टूबर की रात 9 बजे के करीब हुई. इस मामले में खदान पुलिस ने दामाद समेत एक महिला को हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महिने से हैदरपुरा निवासी दामाद जावेद व सास शमशाद बी रफिक खान 40 के बीच विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ गया कि, तैश में आकर दामाद ने अपनी सास पर तेज हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकरराव शेलके व खदान पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आरोपी जावेद तथा उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया. आगे की जांच खदान के थानेदार सायरे कर रहे है.

Back to top button