शेगांव की सभा में उपस्थित रहेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस की सभा रहेगी ऐतिहासिक व रिकॉर्ड तोड
* प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने किया दावा
अकोला/दि.16 – कांग्रेस पार्टी के नेता व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोडो पदयात्रा आगामी 18 नवंबर को शेगांव पहुंचने वाली है. जहां पर सांसद राहुल गांधी की भव्य जनसभा आयोजित की गई है. इस सभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा व सांसद सोनिया गांधी भी उपस्थित रहेेंगी. इस आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि, महाराष्ट्र में अब तक हुई सभी सभाओं का रिकॉर्ड आगामी 18 नवंबर को शेगांव में जाने जा रही सभा के जरिए निश्चित रुप से टूटने जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, सांसद राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने और सभी जाति, धर्म के लोगों को एकजुट करने हेतु कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा पर निकले है और उनकी यात्रा को देश के सभी राज्यों में आम जनता की ओर से भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. ऐसे में अब यह पदयात्रा केवल राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा नहीं बची. बल्कि यह देश के आम नागरिकों की पदयात्रा हो गई है. इस पदयात्रा के जरिए दक्षिण भारत से एक तुफान आगे बढना शुरु हुआ था. जो अब मध्य भारत में पहुंच चुका है. साथ ही आगामी 18 नवंबर को शेगांव में इस तुफान का विराट स्वरुप दिखाई देगी. जब सांसद राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी भी शेगांव की जनसभा में उपस्थित होने जा रही है. इसके अलावा यदि अन्य कोई नेता भी इस जनसभा में शामिल होने हेतु शेगांव आता है, तो उनका भी कांग्रेस द्बारा स्वागत किया जाएगा.