दक्षिण मध्य रेल प्रशासन भी रख रहा यात्रियों का ख्याल
काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक विशेष की अवधि दो माह बढी
* यात्रियों की बढती भीड को देखते हुए निर्णय
अकोला/दि.26-काचीगुडा से हिसार के बीच चलाई जा रही ट्रेनों में यात्रियों की बढती भीड को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेल प्रशासन भी कई ट्रेनों की अवधि में बढोतरी करने के निर्णय लेता आ रहा है. इसी कडी में काचीगुडा से हिसार के बीच दौडने वाली काचीगुडा-हिसार, एक्सप्रेस साप्ताहिक विशेष को अब सितंबर माह के अंत तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अब अतिरिक्त 18 फेरियों करेंगी. दक्षिण-मध्य रेलवे के नांदेड रेल मंडल के सूत्रों ने विज्ञप्ति के माध्यम से यहां साझा की जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन क्रमांक- 07055 (काचीगुडा-हिसार, एक्सप्रेस साप्ताहिक विशेष) आगामी 1 अगस्त से 26 सितंबर तक सप्ताह में हर गुरुवार को काचीगुडा से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 11.15 बजे हिसार पहुंचेगी. सप्ताह में हर शुक्रवार को तडके 3.25 बजे अकोला आएगी.
इसी तरह ट्रेन क्रमांक-07056 (हिसार काचीगुडा, एक्सप्रेस) आगामी 4 अगस्त से 29 सितंबर तक सप्ताह में हर रविवार को हिसार से दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन सप्ताह में हर सोमवार को रात बजे होगा.
* अमरावती-पुणे एक्सप्रेस की सेवाएं खंडित
मध्य रेलवे के पुणे विभाग में दौंड रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की सुविधा के लिए प्री-इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग के तकनीकी काम 27 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक किए जाने का नियोजन किया गया है. इसी के चलते अकोला होते हुए अमरावती से पुणे के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से खंडित की गई है.
* अमरावती-पुणे एक्सप्रेस दो दिन रद्द
मध्य रेलवे के सूत्रों के मुताबिक लातुर होते हुए चलाई जाने वाली ट्रेन क्रमांक-11406 (अमरावती- पुणे एक्सप्रेस) सोमवार, 29 जुलाई को रद्द की गई है. इसी तरह मनमाड होते हुए चलाई जाने वाली ट्रेन क्रमांक-11026 (अमरावती-पुणे, एक्सप्रेस) 1 अगस्त को रद्द की गई है. इसी के साथ ट्रेन क्रमांक-12135 (पुणे-नागपुर, एक्सप्रेस) आगामी 1 अगस्त को अपने निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा देरी से चलाई जाएगी.