राशनकार्ड शिकायत निवारण हेतु जिले में विशेष अभियान
राज्यमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना

अकोला/दि.5– राशनकार्ड के संदर्भ में नागरिकों को होने वाली असुविधा को टालने के लिए पालकमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना से जिले में राशनकार्ड शिकायत निवारण अभियान चलाया जाएगा. 11 से 30 अप्रैल दरमियान यह अभियान चलाया जाएगा. इसमें कार्डधारक उनके राशन कार्ड के संदर्भ में आयी दिक्कतों को दूर कर सकेंगे.
ग्रामीण व शहरी भागों के नागरिकों को राशनकार्ड संबंधी कामों के लिए हर समय तहसील के स्थान पर जाना पड़ता है. जिसमें उनका समय व पैसा भी खर्च होता है. इसे टालने के लिए पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू की संकल्पना से ग्रामीण व शहरी भागों में राशनकार्ड शिकायतमुक्त गांव अभियान चलाया जाएगा.
इस संदर्भ में जिलाधिकारी निमा अरोरा ने आदेश निर्गमित किये है. जिसके अनुसार 11 से 30 अप्रैल दरमियान विशेष अभियान चलाकर राशनकार्ड के संदर्भ के सभी काम उन भागों के राशन दूकानदारों की मार्फत किये जाये, ऐसे निर्देश दिए गए हैं.
तहसीलदार लेंगे सभा
राशनकार्ड शिकायत मुक्त गांव अभियान चलाने के लिए तहसीलदार को उनके अधिनस्त राशन दुकानदार की सभा लेनी है. राशन दूकानदार को अभियान बाबत कार्यपद्धति पूरी तरह से समझाकर उचित मार्गदर्शन किया जाये, इसके लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को आमंत्रित किया जाये, अभियान की जनजागृति सर्वसामान्य नागरिकों तक की जाये, अभियान में जो गांव राशनकार्ड शिकायत मुक्त होगा, उस गांव के राशन दूकानदारों को पालकमंत्री की सूचना नुसार उत्कृष्ट काम करने बाबत पुरस्कार दिया जाएगा.