अकोलामुख्य समाचार

बालाजी एग्रोटेक कारखाने पर पुलिस के विशेष दस्ते का छापा

5 लाख रुपए कीमत के नकली खाद व बिज बरामद

* डोंगरगांव सांगलुद रोड के सिसा डोंगरखेडा में कार्रवाई
अकोला/ दि.5– बोरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के डोंगरगांव सांगलुद रोड सिसा डोंगरखेडा खेत परिसर में स्थित बालाजी एग्रोटेक कारखाने में बगैर किसी तरह की अनुमति लिये नकली खाद व बिज तेैयार कर बेचा जा रहा था, इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस अधिक्षक के विशेष दल ने छापा मारा. यहां से पुलिस ने करीब 5 लाख रुपए का माल बरामद किया है. पुलिस ने बुलढाणा जिले के बाथाकाजी निवासी कारखाने के संचालक विनोद हिवराले के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
विनोद दन्यानदेव हिवराले (33, बोथाकाजी, जिला बुलढाणा) यह दफा 420, जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7, ईसी एक्ट इसी तरह खाद नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7, 35, 21 के तहत नामजद किये गए कारखाने के संचालक आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिसा बोदरखेडा रोड पर एक खेत में खेती की उपज बढाने के लिए बालाजी एग्रोटेक कारखाने में खाद, टॉनिक आदि सामग्री बनाई जाती है. इस गांव के खेत में उत्पादन बढाने की कोई अनुमति नहीं है. इसके पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के विशेष दल ने छापा मारा. पुलिस ने यहां से खाद व उत्पन्न बढाने वाली टॉनिक जिसमें रेसगोल्ड, गोल्डन प्लस, प्लेटीना प्लस, पॉवर बुस्ट, थ्रीडी प्लस, कॉटन जीपीआर ऐसे प्रोडक्ट बनाते समय पकडा. इस कारखाने में 4 बडे प्लॉस्टिक के रासायनिक द्रव्य भरे करीब 300 लीटर, 6 प्लॉस्टिक की बाल्टियों में अलग-अलग केमिकल भर करीब 50 लीटर केमिकल, 7 बॉक्स में 1 लीटर की 45 नग बोतल बॉवर बुस्ट से भरी हुई. 404 नग बोतल प्रति 1 लीटर से भरी हुई बगैर लेबल की. अलग-अलग दवा के लेबल स्टीकर 2 हजार नग, खाली प्लॉस्टिक की बोतल 2 हजार नग, प्लॉस्टिक बोतल के बुच 2 हजार नग, खड्डे के फार्सल बॉक्स 400 नग ऐसे कुल 5 लाख रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष दल के पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनका दल जिला कृषि अधिकारी एम.बी.इंगले, मिलिंद जवंजाल, अभियान अधिकारी संजय गवली, ग्रामविकास अधिकारी अकोला आदि ने की.

Related Articles

Back to top button