अकोट/दि.3– अंजनगांव सड़क का चारलेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. हालांकि,कुछ निर्माण कार्य पूरा होने के कारण इस मार्ग पर वाहन बड़ी तेजी से चलाए जाते है.इस मार्ग पर कई दिनों से अनेक दुर्घटनाएं घटी है. उर्दू हाईस्कूल के सामने छात्रों का रोज आना जाना रहता है. ऐसे में यहां पर दुर्घटनाओं की आशंका को टाला नहीं जा सकता है. इसलिए उर्दू हाईस्कूल के पास गतिरोधक लगाया जाए, यह मांग समाजसेवी सैय्यद नाजीम ने जिलाधीश से ज्ञापन द्वारा की है. ज्ञापन में बताया कि, इफ्तेखार प्लॉट, नवगाजी प्लॉट, अकबरी प्लॉट से धारुली वेस तक हजारों नागरिक इस मार्ग से आना जाना करते है. चार लेन का निर्माण कार्य शुरु होने से पहले यहां गतिरोधक बनाए थे. लेकिन अभी गतिरोधक न होने के कारण यहां वाहन चालक बड़ी तेजी से वाहन चलाते है जिस कारण हादसों की आशंका बढ़ चुकी है.
इस मार्ग पर ही धारुली पुलिस चौकी भी है अंजनगांव मार्ग पर उर्दू हाईस्कूल के पास गतिरोधक लगानी की मांग का ज्ञापन अकोला जिलाधीश व रस्ता सुरक्षा समिति अकोला को समाज सेवक सैय्यद नाजीम ने सौंपा. तथा गतिरोधक जल्द से जल्द बनाने की मांग की है. ज्ञापन में बताया है की जल्द से जल्द गतिरोधक लगाए जाए अन्यथा नही लगाने पर इस इलाके नागरिकों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी सैय्यद नाजीम ने संबंधित विभाग को दी है.