अकोला

मारवाडी युवा मंच अकोला के उपक्रमों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद 

अकोला/दि.२७ – गत तिस वर्षों से समाजोपयोगी उपक्रम लेते आ रहा है अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच,शाखा अकोला हर वर्ष रक्तदान शिविर,अमृतधारा, मुफ्त कैंसर डिटेक्शन जैसे समाजोपयोगी प्रकल्प लेकर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.इस में अमृतधारा प्रकल्प होकर जिसमे सभी नागरिकों को शुद्ध एवं शीतल पेय जल की निशुल्क व्यवस्था स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक १ व २ पर,आइकॉन हॉस्पिटल एवं शहर के अलग अलग भीड़भाड़वाली जगहों पर प्याऊ के रूप में अमृतधारा संचालित की गई है.ऐसे उपक्रमों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.
दीवाली पर्व पर मंच की ओर से हर वर्ष आनंद सब के लिए इस नाम से विशेष प्रकल्प अनाथ, दीन,अंध,निराधार बच्चो के साथ एवं वृद्धाश्रम के वृद्धो के साथ दिवाली मनाई जाती है.इसी कड़ी में इस वर्ष भी स्थानीय गायत्री बालिकाश्रम,उत्कर्ष शिशुगृह तथा सूर्योदय बालगृह में बच्चो के संग समस्त मंच के पदाधिकारियों ने दिवाली मनायी .
यह प्रकल्प मंच के मार्गदर्शक निकेश गुप्ता की उपस्थिति में शाखाध्यक्ष स्वप्निल जैन की अध्यक्षता में लिया गया.आनन्द सब के लिए के अंतर्गत गायत्री बालिकाश्रम की कुल ८० लड़कियों को नमकीन के पैकेट्स,बूंदी के लड्डू,उत्कर्ष शिशुगृह के २० बच्चो को प्री लैक्टोजन के पैकेट्स तथा सूर्योदय बालगृह में भी ४० बच्चो को नाश्ते के पैकेट्स तथा मिठाई बाट कर उनके संग दिवाली की खुशियां मनाई गई.इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के मनोज अग्रवाल,हरीश खंडेलवाल,प्रतुल भारूका,गोपाल टेकड़ीवाल,रोहित रुंगटा,रोहित गुप्ता,ऋषि अग्रवाल,शिवम अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,नेमीचंद अग्रवाल,प्रदीप रांडद,सिद्धेश मुरारका आदि सभी ने परिश्रम किया
Back to top button