अकोलामुख्य समाचार

सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर एटीएम से रकम उडाने का प्रयास

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शेगांव शाखा की घटना

शेगांव/ दि.21– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शेगांव शाखा के मुदलियार कॉम्प्लेक्स स्थित एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर एटीएम मशीन से रकम उडाने का प्रयास किया. बैंक व्यवस्थापक राजेश संघी की शिकायत पर पुलिस ने इदगाह प्लाट निवासी 23 वर्षीय शेख मोहम्मद शेख हुसेन के खिलाफ शहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी शेख मोहम्मद की तलाश शुरु की है.
जानकारी के अनुसार बैंक के आईटी अधिकारी सुभाष हेडाउ ने उनके क्षेत्राई कार्यालय अकोला से फोन कर बताया कि, मुदलियार काम्प्लेक्स के नीचे एटीएम मशीन के रुम में सीसीटीवी कैमरे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्प्रे किया है, जिससे कैमरा बंद हो गया है. इसके बाद एटीएम मशीन रुम में जाकर देखने पर एटीएम मशीन रुम में सीसीटीवी कैमरा तोडा हुआ और मशीन के सामने का दरवाजा छोडकर सिक्यूरिटी लॉक तोडने का प्रयास किया हुआ दिखाई दिया. इस दोैरान आईटी अधिकारी सुभाष हेडाउ ने एटीएम मशीन रुम के सीसीटीवी कैमरे के फूटेज भेजे. उस फूटेज में इदगाह प्लाट निवासी आरोपी शेख मोहम्मद दिखाई दिया. उसने एटीएम मशीन का लॉक तोडकर मशीन से रकम चुराने का प्रयास किया. इस मामले में शहर पुलिस ने आरोपी शेख मोहम्मद के खिलाफ दफा 379, 511, 427 के तहत तहकीकात कर आगे की तहकीकात पुलिस उपनिरीक्षक नितीन इंगोले कर रहे है.

Related Articles

Back to top button