अकोला

सर्वोपचार अस्पताल से सुपर स्पेशालिटी तक नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरु करें

समाजसेवी उमेश इंगले की मांग

अकोला/दि.2– सर्वोपचार अस्पताल मरीजों को उनके अन्य चिकित्सा परीक्षण जैसे ईसीजी, सिटीस्कैन, एमआरआय, 2 डी ईको, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और अन्य आवश्यक जांचों के लिए सरकारी सर्वोपचार अस्पताल से सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भेजा जाता है. गांव के बाहर से आने वाले गरीब मरीजों को सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए पैदल या ऑटो से सफर करना पड़ता है. इससे गरीब मरीजों को आर्थिक व आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है. इसलिए इन मरीजों को जांच के लिए सरकारी सर्वोपचार अस्पताल से सुपर स्पेशालिटी अस्पताल तक ले जाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए, यह मांग सामाजिक कार्यकर्ता उमेश इंगले ने जिलाधिकारी अजित कुंभार को सौंपे ज्ञापन में की है. मरीजों की सुविधा हेतु एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं की गई तो आंदोलन छेडने तैयारी इंगले ने दशाई है. ज्ञापन देते समय समाजक्रांति आघाडी के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष बंडुदादा वानखडे, वंचित बहुजन आघाडी के युवा कार्यकर्ता सुमित तेलगोटे, सतीश तेलगोटे, समीर खान, सईद खान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button