अकोलामुख्य समाचार
अप्रैल के अंत तक राज्य के विधानसभा के चुनाव होने की संभावना
वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रकाश आंबेडकर का अनुमान
अकोला /दि.21- महाराष्ट्र में वर्तमान में जारी गतिविधियों को देखते हुए अप्रैल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी का नाम और चिन्ह मिला है, ऐसी परिस्थिति में चुनाव हुए तो उद्धव ठाकरे के गुट को राजनीतिक दल के रुप में चुनाव से वंचित रहने की संभावना है, ऐसा मत वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को आयोजित पत्रकार परिषद में व्यक्त किया.
एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास से पार्टी का नाम और चिन्ह चले जाने के बाद भी उनके गठबंधन पर इसका परिणाम नहीं होगा. वह उद्धव ठाकरे के साथ खडे है. एड. आंबेडकर ने यह भी कहा कि यह उनका व्यक्तिगत गठबंधन है. उद्धव ठाकरे के साथ हुआ गठबंधन यह वर्ष 2024 तक होने वाले सभी चुनाव के लिए है.