अकोला

दिनदहाडे कन्यादान के 3 लाख 25 हजार रुपए चुराए

विवाह में विघ्न, शेगांव के कृष्णा कॉटेज की घटना

शेगांव/ दि.18 – लडकी के विवाह के लिए आयी कन्यादान की रकम अज्ञात चोरों ने यहां के कृष्णा कॉटेज के रुम का ताला तोडकर चुरा ली. दिन दहाडे हुई इस घटना के कारण विवाह समारोह में विघ्न आने से खलबली मच गई.
इस बारे में नंदकिशोर हजारिमल कोठारी (जलगांव जामोद) ने पुलिस थाने में शिकायत दी. उनकी बेटी का विवाह तय होने के कारण शेगांव के निलेश शर्मा का कृष्णा कॉटेज लॉन के 38 रुम बुक किये थे.विवाह के लिए जलगांव जामोद से कृष्णा कॉटेज में आये थे. लडकी को महेमान व रिश्तेदारों ने कन्यादान के लिए 3 लाख 25 हजार 670 रुपए दिये. इसे एक रजिस्टर में दर्ज कर ताला लगाकर लडकी की बिदाई करने के लिए दोपहर 2 से 5.30 बजे के बीच वह रकम एक बडे कपडे की थैली में भरकर एक बडे एयर बैग में रखकर रुम नं.110 में रखा. कॉटेज लॉन के बाजू में रहने वाले हॉल में इकट्ठा हुए. बिदाई का कार्यक्रेम शुरु था. ऐसे में चेतन कुमार ने आकर बताया कि, राजन कुमार घनश्यामदास गांधी, जितेंद्र नैनमलय जैन व ललित के रुम का ताला टूटा है. वहां जाकर देखा तो रुम में रखा एयर बैग को किसी धारदार वस्तु से फाड कर कपडे की थैली में रखे रुपए अज्ञात पुलिस ने चुरा लिये. शेगांव शहर पुलिस ने इस मामले अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है. घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली ने घटनास्थल पर भेंट दी. पुलिस उपनिरीक्षक नितीनकुमार इंगोले तहकीकात कर रहे है.

Related Articles

Back to top button